जयपुर: श्री श्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट का दूसरा सावन झूला महोत्सव 23 जुलाई 2023 को शहनाई गार्डन गाँधी पथ में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रचारक कुमार गिरिराज शरण ने बताया इस अवसर पर कलकत्ता ऒर बेंगलोर के फुलो से झूला सजाया जायेगा। जयपुर सहित देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जायेगी।