उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सी डबल्यू सी सदस्य पवन खेड़ा के नियुक्ति के बाद प्रथम बार उदयपुर आगमन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष फतह सिंह राठौड के नेतृत्व में शास्त्री सर्कल स्थित कजरी टूरिस्ट होटल में स्वागत किया।
शहर कांग्रेस के प्रवक्ता शिव शंकर मेंनारिया ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया चेयरपर्सन एवं वर्तमान मैं बने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर बने। पवन खेड़ा के उदयपुर प्रथम बार आगमन पर होटल कजरी आरटीडीसी में कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में फतह सिंह राठौड ने बताया कि उदयपुर शहर के मूल निवासी उदयपुर में पले-बड़े प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किए कार्यकर्ता द्वारा आज राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में अपनी जगह बनाकर उदयपुर शहर और समस्त मेवाड़ के सम्मान को बढ़ाया।
पूरे देश एवं विदेशों तक अपनी पहचान को बनाने वाले सरल सौम्य और साधारण व्यक्तित्व के धनी आज राष्ट्रीय स्तर की राजनीति तक पहुंचाने के बाद भी उतना ही सरल स्वभाव के हैं जितने पूर्व में अपने प्रारंभिक राजनीतिक समय पर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन खेड़ा ने बताया कि कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता मोतियों के समान है इन सभी मोतियों को एक माला में पीरो कर भारत माता के चरणों में अर्पण करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी प्रेम एकता देश प्रेम एवं सर्व धर्म सम्भाव के विचार पर बनी पार्टी है पवन खेड़ा ने बताया कि वर्तमान राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने चुनावी वादे में बताए गए 97% कार्य पूरे कर दिए हैं ऐसी सरकार को रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता।
खेड़ा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में मेवाड़ का अहम किरदार रहेगा इसलिए कार्यकर्ता अपने सभी मतभेद भूल कर पूरी तैयारी कर कमर कस ले और मेवाड़ में कांग्रेस के परचम को बुलंद करें कार्यक्रम का संचालन पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान ने किया। अपने उद्बोधन में मोहसिन खान ने राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा से कहा कि समस्त उदयपुर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं की ओर से आप से अपील है। समय-समय पर आपकी जन्मभूमि उदयपुर मेवाड़ के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें सही दिशा प्रदान करें एवं मेवाड़ कांग्रेस का नेतृत्व कर मेवाड़ उदयपुर में कांग्रेस की स्थिति को मजबूती प्रदान करें धन्यवाद कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष खूबी लाल मेनारिया द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली कौशर दलपत सिंह चुंडावत बतूल हबीब उषा गुप्ता बाबूलाल घावरी लोकेश चौधरी संगठन महामंत्री अरुण टांक महामंत्री दिनेश दवे सुनील रोजर्स तीरथ सिंह खेरोलिया प्रशांत श्रीमाली संजय सोनी राजेश जैन भूपेंद्र धाबाई डॉ हिना खान विनोद पानेरी चंदा सुवालका रिजवान खान प्रवक्ता पंकज पालीवाल अनुराग शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह सचिव जगदीश कुमावत हिदायतुल्लाह रवि तरवाड़ी पंकज पोखरना यशवंत राजोरा नरेंद्र कुमार टांक भगवती लाल प्रजापत कौशल आमेटा देवेंद्र छाजेड़ माया सुराणा गिरीश राजानी सुमंत कुमार नेनावटी सविता राव सुंदर वसीटा सुनील स्नाधय कांग्रेस पार्टी के लगभग समस्त पदाधिकारी एवं अग्रिम संगठन के सभी नेता मौजूद रहे।