जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज युवा तबला कलाकार आदित्य सिंह राठौड़ ने तबले पर अपनी उंगलियों पर ऐसा जादू बिखेरा की दर्शक वाह-वाह कर उठे। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार आदित्य सिंह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ताल- तीन ताल 16 मात्रा में तबला वादन कर की। इसके पश्चात उन्होंने पेशकार, घरानों के कायदे, रेला, टूकड़ा, गत फरमाइशी गत,व परने, द्रुत लय आदि पेश की। इसके बाद आदित्य ने फर्श बंदी,फरमाइशी चक्रधार गत, बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी।
कलाकार आदित्य राठौर ने तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने नाना और गुरु पं.गिरधारी महाराज से ली जो कि एक जाने-माने कथक गुरु और तबला वादक हैं। इसके बाद उन्होंने अपने मामा कौशल कांत से भी तबले की शिक्षा ग्रहण की। उन्हें बचपन से ही संगीत का माहौल मिला।
इनके साथ नगमे पर रमेश मेवाल ने असरदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन आर डी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रकाश व्यवस्था मनोज स्वामी, कैमरा अनिल मारवाड़ी, संगीत सागर गढ़वाल, मंच सज्जा जीवितेश शर्मा एवं अंकित शर्मा नोनू की रही।