उदयपुर। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा शुक्रवार को ढावा-भटेवर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने लोगों से संवाद करते हुए उनके गांव, मोहल्ले सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने कहा कि पहले रबी की फसल ओलों से खराब हुई, अब बारिश नहीं होने से खरीफ की फसल भी खत्म होने के कगार पर है।
इस दौरान कई परिवारों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन नाम नहीं जुड़ने की वजह से राशन नहीं मिल रहा है। इससे कई परिवारों को अनाज के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। इस समस्या पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खाद्य सुरक्षा में परिवारों को जोड़ने वाला पोर्टल ही बंद कर रखा है। इससे जरुरतमंद परिवार वंचित है। इसके लिए सरकार से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करेंगे। लोगों ने इसके अलावा सड़क, पानी, बिजली, पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
पेयजल की हैं गंभीर समस्या, महिलाओं में रोष
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को बताया कि बुर्जुग महिलाओं का पेंशन नहीं मिल पा रही है। पंचायत और कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी अभी तक पेंशन शुरू नहीं हुई। पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर की तरफ नालियां नहीं होने से कीचड़ फैला रहता है। महिलाओं ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पेयजल की सुविधा हो जाएं तो काफी राहत मिल जायेगी। जन संवाद यात्रा के दौरान ढावा-भटेवर पंचायत के ढीमड़ा, ढावा, भागल, उण्डीतलाई, खालातोड़, रणछोड़पुरा, जोरजी का खेड़ा, खोखरवास, गाड़ोलिया बस्ती, भटेवर आदि गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान मांगीलाल डांगी, ललित सिंह राठौड़, पारस जणवा, राजेन्द्र जाट, मोहन मेघवाल, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी आदि उपस्थित थे।
यात्रा पहुंचेगी गुपड़ी व टूस डांगीयान पंचायत
जन संवाद यात्रा शनिवार को गुपड़ी व टूस डांगीयान पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी। जिसमें चौहानों का गुड़ा, कान्हा खेड़ा, गुपड़ा, टूस डांगीयान, मंदेसर, मंदेसर का गुड़ा, मन्देरिया, गुपड़ी, जसपुरा, हरियाव आदि गांव में पहुंचेगी।