जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने विप्र फाउंडेशन के मानसरोवर में निर्माणाधीन भवन परशुराम शक्तिपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए 50 लाख रुपए का योगदान किया हैं। बोहरा ने सांसद निधि से 50 लाख रुपए की स्वीकृत कर इसके पत्र की एक प्रति विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों को सौंपी।
विप्र फाउंडेशन ने इसके लिए बोहरा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोज पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष केदार शर्मा, महामंत्री सतीश शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, संगठन मंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा पीरनागर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।