उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष के.के. शर्मा के निर्देशानुसार विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने विप्र वाहिनी की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आदित्य पांडे को प्रदेश सचिव एवं अरुण सनाढ्य को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
दोनों नव मनोनीत पदाधिकारियों को विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा विप्र समाज में प्रसारित कर, समाजजनों को योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए।