उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साईन्सेस की ओर से दो दिवसीय कान्फ्रेस, 9वें उदयपुर कोर्स ऑन न्यूरो साईन्सेस -2022 का आयोजन 17 एवं 18 दिसम्बर को किया जा रहा है। कॉन्फ्रेस के चैयरमेन डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि ज़ोन के सबसे बड़े मस्तिष्क कार्यक्रमों में से एक होने के कारण इस 9वें उदयपुर कोर्स ऑन न्यूरो साईन्सेस -2022 में देश के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के 100 से ज्यादा न्यूरो साइंटिस्ट्स् करेंगें शिरकत एवं मस्तिष्क रोगों के इलाज की नई विधाओ के साथ साथ चुनौतियों एवं प्रबन्धन पर चर्चा करेगें।
डॉ. वाजपेयी ने स्पष्ट किया कि इस कॉन्फ्रेस में विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ लकवा,मिर्गी एवं अन्य रोगों के इलाज की नई तकनीको पर मंथन करेगें। कान्फ्रेस के पहले दिन 17 दिसम्बर को मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष कुमार,डॉ.आत्माराम बंसल,डॉ.पीयूष कुमार,डॉ.चंद्रशेखर डॉ.अरविंदनंदा,डॉ.गौरव गोयल,डॉ.आदित्य गुप्ता,डॉ.जस्टिन थॉमस लकवा एवं मिर्गी के इलाज में न्यूरोइंटरवेंशन, मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी,स्टेंटिंग,फ्लो डायवर्टर,इंट्रा सेक्यूलर डिवाइस, मिर्गी का औषधीय उपचार एवं मिर्गी रोगीयो की सर्जरी की महत्ता पर बताएगें।
कान्फ्रेस के दूसरे दिन 18 दिसम्बर को डॉ.रोहित भाटिया,डॉ.विनय गोयल,डॉ.मीना गुप्ता,डॉ.प्रवीण सुराणा न्यूरो इम्यूनोलॉजी, मूवमेन्ट डिसआर्डर और सिरदर्द,ऑटोइम्यून एन्सेफलाइटिस,मल्टीपल स्केलेरोसिस डायग्नोसिस,पार्किंसंस रोग,न्यूरोमाइलाइटिस ऑप्टिका स्पेक्ट्रम विकार और एमओजीएसडी,डीबीएस (डीप ब्रेन स्टिमुलेशन) और मोमेंट एवं सिरदर्द में औषधीय प्रबंधन आदि पर अपने व्याख्यान देंगें।
इस कान्फ्रेस का उद्देश्य न्यूरोसाइंसेस के क्षेत्र में काम करने वाले चिकित्सकों को सिरदर्द, स्ट्रोक, मिर्गी, न्यूरो संक्रमण, पुनर्वास, महत्वपूर्ण देखभाल सहित अपने क्षेत्रों में अत्याधुनिक ज्ञान और कौशल को बनाए रखने के लिए एक स्थान प्रदान करना है।
झीलों की नगरी में होने वाली इस कान्फ्रेस में न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, चिकित्सक, सामान्य प्रैक्टिशनर्स,प्रौद्योगिकीविद और अन्य स्वास्थ्य पेशेवर भाग लेगें। इस वर्कशॉप में वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं मस्तिष्क गैलरी भी लगाई जाएगी जहां प्रमुख कंपनियां अपने मस्तिष्क रोगीयो के उपचार में काम आनें वालें अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी।