नेट थिएट पर सूफी कलामो का रंग जमा, “मोहब्बत दे तो पहले दिल जिगर दे”

नेट थिएट पर सूफी कलामो का रंग जमा, "मोहब्बत दे तो पहले दिल जिगर दे"

जयपुरl नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज राजस्थान के सुप्रसिद्ध कव्वाल चांद मोहम्मद नूर और उनके साथी कलाकारों ने कव्वाली का ऐसा रंग जमाया कि दर्शक वाह-वाह कर उठेl नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कव्वाल चांद मोहम्मद ने अपने महफिले समा का आगाज ताजदारे हरम, हो निगाहे करम गाकर कियाl

उन्होंने हक निभाना मेरे हुसैन का है, हर ज़माना मेरे हुसैन का है इसके अलावा रहती है तेरी निस्बत में मगन या मेरे ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन के अलावा मोहब्बत दे तो पहले दिल जिगर दे, फिर उससे जस की तासीर भर दे गाकर महफिल में रंग भराl कव्वाल चांद मोहम्मद नूर की गायकी में सुकून और कव्वाली की गायकी का रंग नजर आया वही सूफी कलाम में इबादत की राह दिखाई दीl

नूर मोहम्मद के साथ गायकी में मोहम्मद जहूर, मोहम्मद सुभान, मोहम्मद साजिद के अलावा तबले पर दानिश शेख और ढोलक पर मोहम्मद नदीम तथा मोहम्मद शोएब ने संगत कर महफिल को परवान चढ़ायाl कार्यक्रम का संचालन ईश्वर दत्त माथुर ने कियाl कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, मंच सज्जा शर्मा, अंकित शर्मा नोनू,,देवांश सोनी एवं जीवितेश शर्मा की रहीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *