उदयपुर :सगाई समारोह से लौटते समय लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 16 लोग घायल हो गए। हादसा उदयपुर में नाई थाना इलाके में बुधवार रात को हुआ।
पुलिस ने बताया कि काया गांव के पास खरपना के रहने वाले लोग सगाई समारोह में कालीवास गांव गए थे। रात को लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर नंदेश्वर महादेव मंदिर के पीछे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक पांच साल के, एक छह साल के और एक नौ साल के बच्चे सहित 5 की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमबी हॉस्पिटल में पहुंचाया। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सुचना पर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, SP मनोज चौधरी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, एआईसीसी सदस्य डॉ विवेक कटारा भी मौके पर पहुंचे।