भैंस को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा बच्चा, कमर और पैर पर मिले नाखूनों के निशान

तेंदुए

राजसमंद : कुंभलगढ़ थाना क्षेत्र के मजेरा गांव के पास एक बच्चा अपनी भैंस को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया। तेंदुए ने नाखूनों से बच्चे पर हमला कर दिया लेकिन बच्चा तब भी नहीं रूका और लड़ता रहा। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो भीड़ देखकर तेंदुआ भाग गया।

मजेरा गांव के पास चित्तौड़ा निवासी दिनेश (16) पुत्र मोहनराम शनिवार को भैंस को चराने जंगल की तरफ गया था। इस दौरान अचानक एक तेंदुआ आ गया और भैंस पर हमला कर दिया। अपनी भैंस को बचाने के लिए बच्चा तेंदुए पर कूद गया। जिसके बाद तेंदुआ भैंस को छोड़कर बच्चे को नोचने लगा। तेंदुए ने बच्चे की कमर और पैर को नाखूनों से नोंच दिया। इसके बावजूद बच्चा लड़ता रहा। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया।

घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए। तेंदुए के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों ने इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। वन विभाग के रेंजर किशोर सिंह ने कहा कि कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण हैं। अभ्यारण में 200 से अधिक तेंदुए रहते है और सरकार टाइगर रिजर्व बनाने का प्रयास कर रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *