जयपुर: राजस्थान की सियासत से जुड़ी इस वक्त की जयपुर से बड़ी खबर आ रही है । जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने मेयर मुनेश गुर्जर के पति को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों 2 दलालों के साथ गिरफ्तार किया है। पट्टे दिलवाने की एवज में 2 लाख रुपये की घूस मांगी थी हालांकि अभी तक मेयर की लिप्तता सामने नहीं आयी है
बता दें कि जयपुर ACB को मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी। जिसके बाद से जयपुर ACB की टीम मेयर पर नजर बनाए हुए थी। शुकवार की कार्रवाई के दौरान जयपुर ACB टीम ने मेयर के कार्यालय के सभी दरवाजें और अलमारियों को सील बंद कर दिया है।