जयपुर। गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा में रविवार को साप्ताहिक हवन के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार तरु पूजन किया गया। नवग्रह वाटिका के 9 पौधों का अक्षत और पुष्प से अर्चन कर परिक्रमा की गई। व्यासपीठ से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने, लगे हुए पौधों में नियमित रूप से पानी देने, पक्षियों के लिए परिंडे बांधने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने जैसे कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इससे पूर्व वेदमाता मां गायत्री और गुरु सत्ता का भाव भरा आवान कर षोडशोपचार पूजन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना के साथ गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ आहूतियां अर्पित की । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 9 जून को शाम 7 बजे गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा में होने वाले दीप यज्ञ की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भाव भरा आमंत्रण दिया गया । साथ ही 10 जून को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में होने वाली मुख्य आयोजन के लिए भी आमंत्रित किया गया।