वीर सुन्दर हनुमान पर फूल बंगला की झांकी

0
1623

भरतपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर आज पण्डित सुंदर लाल बगीची चाँदपोल गेट बाहर मंदिर में पर हनुमान जन्मोत्सव पर वीर सुंदर हनुमान जी की फूल बंगले की झांकी सजाई गई तथा सुंदरकांड का पाठ कर प्रसादी का वितरण किया गया।
इन्दुशेखर शर्मा ने बताया कि ये बगीची 150 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है और इस बगीची और हनुमानजी की सेवा और रख रखाव हमारा तैनगुरिया परिवार ही करता आ रहा है। हमारे पूर्वजों ने ही इस बगीची और मंदिर का निर्माण करवाया था ।

विप्र फॉउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने बताया कि हनुमानजी के जन्मोत्सव पर पंडित सुंदर लाल बजाज बगीची में कोरोना महामारी नाश के लिये 121 हनुमान चालीसा पाठ राजू पंडित द्वारा किया गया। बाकी यहां से जुड़े सभी परिवारों ने अपने घरों पर हनुमान चालीसा पाठ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here