कोरोना अभी भी बेकाबू, एक ही दिन में 121 मौते

corona 4

– सख्त लॉक डाउन के बावजूद कोरोना केस कम नहीं हो रहे
– जयपुर में आज फिर 3289
– अलवर सहित कई जिले खतरनाक मोड़ पर

जयपुर। राजस्थान में कोरोना से संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही। उल्टे मरनेवालो का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना से 121 लोगों की जान गई। आज भी कल के समान ही पूरे प्रदेश में 16, 089 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। जयपुर में 3289 संक्रमित मिले। यहां 21 लोगों की जान गई। जोधपुर में 1924 नए संक्रमित मिले तो 22 लोगों की जान गई। उदयपुर में 881 नए संक्रमित मिले और 14 लोगों की जान गई। बीकानेर में 350 संक्रमित मिले और 8 लोगों की जान गई। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव कि माताजी का भी कोरोना से आज निधन हो गया है ।

अलवर में तेजी से बढ़ते संक्रमितों के मामले में कोटा, उदयपुर को पीछे छोड़ दिया है। अलवर में आज भी1358 संक्रमित तो 5 लोगों की जान गई। सीकर भी हॉट बनता जा रहा है। आज 750 नए केस आए तथा 6 लोगों की मौत हो गयी। इसी तरह कोटा में 701,अजमेर में 630,पाली में 501 नए केस आज मिले। इसके चलते कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 155182 पहुंच गया तो रिकवर होने वालों की संख्या 7426 रही। जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों में 26 फ्लाइट कैंसिल हुई है। बढ़ते कोरोना के कारण यहां यात्री ही नहीं मिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *