बीकानेर। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी नई संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दिशा निर्देश पर जारी किए आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से आगामी 6 जून तक के समकालीन अवकाश रहेगा और इस दौरान जिन शिक्षकों की संबंधित जिला कलेक्टर जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 में ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपनी ड्यूटी देनी होगी और इसके बदले में उनको नियमानुसार उपार्जित अवकाश मिलेगा।
निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेश आदेश के तहत सभी संस्था प्रधानों को अधिकार दिए गए हैं कि वह शैक्षिक प्रवेश परीक्षा के अधिकारियों के लिए जरूरत होने पर तथा कोविड 19 की ड्यूटी के लिए विद्यालय स्टाफ को जरूरत पड़ने पर इन कार्यों के लिए बुला सकते हैं। सभी संस्था प्रधानों को अधिकृत किया है।