मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र से युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की मांग की

0
692

जयपुर। कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो के वैक्सीनेशन के फैसला का हम स्वागत करते हैं। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि ‘केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा।’
गहलोत ने कहा कि ‘यह घातक कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है एवं संक्रमितों की मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में केन्द्र सरकार को वैक्सीन की कीमत का भार युवाओं पर ना डालकर तेजी से निशुल्क वैक्सीनेशन करना चाहिए। कोविड के इस संकट में राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ने से आमजन को परेशानियां आएंगी एवं राज्यों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति देना स्वागतयोग्य कदम है। इससे सक्षम लोग वैक्सीन खरीद कर लगवा सकेंगे एवं सरकार पर भार भी कम होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here