जयपुर। राज्य सरकार ने कोरोना से संबंधित व्यवस्था व अन्य आवश्यक सेवा पर निगरानी रखने के लिए गृह विभाग में राज्य स्तर पर एक निंयत्रण कक्ष का गठन कर पुलिस व प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को तैनात किया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 8से शाम 4 बजे तक डीआईजी जयनारायण, सैनिक कल्याण बोर्ड की उप निदेशक मीनाक्षी मीणा, कृषि विवि जोबनेर रजिस्ट्रार अल्का विश्नोई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेतराम सेवदा प्रथम पारी में तैनात रहेंगे।
दूसरी पारी शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक डीआईजी एटीएस अंशुमान भोमिया, मदरसा बोर्ड सचिव हरिताभ कुमार आदित्य, महाप्रबंधक कौशल विकास निगम करतार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह सागर रहेंगे।
रात 12 बजे से प्रात:8 बजे तक डीाआईजी डॉ. रवि, उपायुक्त स्ेकूल शिक्षा परिषद सोमदत दीक्षित, उप निदेशक प्रशिक्षण बाल विकास मोहनसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अश्विनी अत्रे तैनात रहेंगे। इसके अलावा रिर्जव में सत्येन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह,यादव, आकाश रंजन, रामावतार सोनी, गोविन्द देथा को रखा गया हैं।