नई दिल्ली : मोदी सरकार ने मई और जून 2021 के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंज़ूरी दी है। इस अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन, मई और जून में गरीबों को 5 किलो अनाज फ्री, योजना में 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा, योजना में 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के गरीबों को पोषण का समर्थन करना जरुरी है।