अजमेर : जयपुर से उदयपुर जा रही निजी ट्रेवल्स की बस नारेली बाईपास के पास हाइवे पर आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। हादसा करीब सुबह साढे़ तीन बजे हुआ। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बूलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा कैंडीडेट भी शामिल है। बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाया और यातायात सुचारू कराया। मृतकों के परिजन को सूचना कर दी है। उनके अजमेर आने पर पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक नदबई भरतपुर निवासी जगदीश पुत्र गिरीराज व भाउवा, उदयपुर निवासी रमेश मीणा है। गम्भीर घायलों में केसरिया उदयपुर निवासी विपिन मीणा, छत्रगढ़ बीकानेर निवासी महेन्द्र सांखला, भाउवा उदयपुर निवासी प्रदीप मीणा, गडोल उदयपुर निवासी सोमदेव, पाली निवासी अमुल मेघवंशी थे। एएसपी विकास सागवान, डीएसपी छवि शर्मा, सीआई सतेन्द्रसिंह नेगी आदि हॉस्पिटल व मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
भाउवा उदयपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि बस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कैंडीडेट भी थे। वह खुद भी परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रहा था और यह हादसा हो गया। बस में कईं केंडीडेट थे जो परीक्षा देकर लौट रहे थे या फिर परीक्षा देने जा रहे थे। बस का गेट क्षतिग्रस्त होने से बस में सवार लोगों व घायलों को बड़ी मुश्किल से खिड़की को तोड़कर निकाला गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।