चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी में मंगलवार को कृष्ण चतुर्दशी के दिन मंदिर की दानपेटी खोली गई। तो इसमें 4.93 करोड़ रुपए नकदी और सोने-चांदी के कई सामान मिले। नोटों की गिनती आज भी होगी। दान पेटी में नोटों के अलावा चांदी से बना एक आईफोन भी मिला है। भक्तों ने अपनी मन्नतों की पर्ची भी सांवलिया सेठ को दी हैं। मन्नत पूरी होने पर भक्त श्रद्धा से भेंट भी चढ़ाते हैं। मंदिर समिति की ओर से हर महीने दानपेटी खोली जाती है। इसके बाद रुपयों की गिनती में 6 से 10 दिन तक का समय लग जाता है। पिछले महीने दानपेटी में 7.39 करोड़ का चढ़ावा आया था।
भंडारे से 4 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपए मिले
कृष्ण चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद रहे, अब इन्हें गुरुवार को खोला जाएगा। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि राजभोग आरती के बाद सुबह 11.30 बजे भंडारा खोला गया फिर शाम तक दान पात्र के रुपयों की गिनती की गई। भंडारे से 4 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपए मिले हैं। इसके साथ ही 5 डॉलर भी निकले हैं।
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, ADM और मंदिर मंडल के CEO रतन कुमार स्वामी की मौजूदगी में नोटों की गिनती शुरू हुई थी। उधर मंदिर मंडल कार्यालय और भेंट कक्ष से भी नकदी और मनी ऑर्डर के रूप में 68 लाख 82 हजार 191 रुपए मिले।सांवरिया सेठ के भंडारे से मिले सोने-चांदी का वजन किया जाना बाकी है। उधर मंदिर मंडल के ऑफिस में 34.600 मिलीग्राम सोना और 11 किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मिली है।