दिल्ली एयरपोर्ट पर वियतनाम से लौटे भारतीय कपल से 45 पिस्टल बरामद

पिस्टल

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 45 पिस्तौल ले जा रहे दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये पिस्टल असली हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रही एनएसजी का कहना है कि पिस्टल देखने में असली ही लग रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नागरिकों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, वे पति-पत्नी हैं। कपल 10 जुलाई को वियतनाम से भारत लौटा था। एयरपोर्ट पर टीम को इनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग संदिग्ध मालूम हुए। टीम ने उन्हें रोककर जांच की तो ट्रोली बैग से 45 पिस्तौल मिलीं। इन पिस्टल्स की कीमत करीब साढ़े 22 लाख बताई जा रही है।

कपल ने 12 लाख रुपए से अधिक कीमत की 25 पिस्टल तस्करी करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले तुर्की से 25 पिस्टल भारत ला चुके हैं। जगजीत का कहना है कि ये पिस्तौल उनके भाई मनजीत सिंह ने दी थीं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *