जयपुर। श्रीश्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीश्याम झूला महोत्सव के सकुशल संपन्न होने पर श्रीचमबलेश्वर महादेव मंदिर में पौधरोपण एवं सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुमार गिरिराज शरण ने बताया इस अवसर पर बिल, तुलसी, नीम, अनार के वृक्ष लगाए गये। हरगोविंद शर्मा, महिपाल यादव, राजेंदर राजोरिया, गोपाल त्रिलोक काबरा सैन, सुशील शर्मा, भारती नायक, उमा सैन, उगंता यादव, कमला देवी अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।