जयपुर। जी.एन.एम. तृतीय वर्ष की जुलाई 2023 में आयोजित मुख्य परीक्षा(3 वर्षीय पाठ्यक्रम) का परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गयी संविदा नर्सेज भर्ती हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त होने की वजह से नर्सेज छात्र छात्राओं के हित में 21 दिन में जारी कर दिया गया। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार डॉ शशिकान्त शर्मा ने बताया कि आज तक के इतिहास में यह पहली बार है कि 21 दिन के भीतर ही परीक्षा का परिणाम जारी कर किया गया हो। परीक्षा परिणाम राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर की वेबसाइट www.rncjaipur.org पर देखा जा सकता है।
इससे पूर्व भी कौंसिल ने चाहे CHO भर्ती रही हो या NORCET मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि की बात हो पाँच दिन के भीतर सभी उत्तीर्ण नर्सेज की पंजीकरण किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दो साल के भीतर जो परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई उनका भी आयोजन कर अब ज़ीरो पेंडेसी कर दी है । 19 माह में 26 परीक्षाओं का आयोजन कराया और उनके परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। देश में पहली e कौंसिल बनी, जिसमें परीक्षा पंजीकरण का कार्य ऑनलाइन व समयबद्ध तरीक़े से किया जाता है यहाँ तक कि परीक्षा पेपर भी ऑनलाइन ट्रांसमिशन के माध्यम से भेजे जाते हैं।
रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सितंबर महामाय दूसरी नेशनल कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से नर्सिंग शिक्षक छात्र छात्राएँ भाग लेंगे। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि आज डिजिटलाइजेशन का ज़माना है समयबद्ध तरीक़े से और शीघ्र कार्य संपादित करने के लिए बहुत ज़रूरी है कि सारा काम ऑनलाइन संपादित हो इसके लिए पिछले 19 माह के भीतर नर्सिंग कौंसिल के सभी कर्मचारियों ने मिलकर मेहनत की और आज देश की पहली ई-कौंसिल के रूप में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल को स्थापित कर एक नया आयाम स्थापित किया। कौंसिल के ऑनलाइन होने से अब दूर दराज़ के क्षेत्रों से लोगों को जयपुर आने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, उनका समय व पैसा दोनों की बचत होती है। वर्तमान में नर्सिंग का तीन बर्ष का पाठ्यक्रम अब तीन वर्ष में ही एवं ANM का पाठ्यक्रम दो वर्ष का अब दो वर्ष में ही पूरा हो रहा है जबकि पहले 4-5 साल का समय लग जाता था