संगोष्ठी में महाराणा प्रताप के जीवन पर डाला प्रकाश

महाराणा प्रताप

भरतपुर : बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर के तत्वावधान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप राष्ट्र का स्वाभिमान विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होटल गोविंदम सेक्टर 3 पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, कार्यक्रम की अध्य्क्षता परिषद के संरक्षक एवं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज रहे।

कार्यक्रम के अतिथि बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कटारा, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र चामड, समाजिक समसरता प्रमुख ठाकुर ओमेंद्र सिंह रहे। सर्वप्रथम सभी अथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवल्लित किया। उसके पश्चात सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहिना कर महाराणा प्रताप का चित्र भेट कर सम्मानित किया गया। सभी अथितियो ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला व अपने उदबोधन से उन्हे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा आज के राजनेताओं को महारणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे आत्मसात कर देश समाज और संस्कृति के लिए मुखर होकर बोलना चाहिए।

संघोष्ठी में सर्व सम्मति से परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। राजस्थान विधानसभा परिसर मे महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने के लिए जिला कलेक्टर भरतपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री नेत्रकमल मुदगल ने विनोद चतुर्वेदी को जिला योजना प्रमुख और पीयूष दीक्षित को नगर व्यवस्था प्रमुख की पद की घोषणा की। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सचिव इन्दुशेखर शर्मा, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के प्रदेश संयोजक देवाशीष भारद्वाज, परिषद के संभाग उपाध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी, जिलाध्यक्ष के.के शर्मा, जिला महामंत्री नेत्रकमल मुदगल, महामंत्री मुरारी लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष पावन कौनत्य, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, शिव दयाल शर्मा, गिरीश तिवारी, आजीत भारद्वाज गावडी, संजीव शर्मा, राजेश गुजर, पंकज भारद्वाज, रितेश दौलत शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृज भूमि कल्याण परिषद के जिला प्रवक्ता रविंद्र मोहन शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *