सवाई माधोपुर: अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बौंली थाना पुलिस ने शनिवार को कारवाई करते हुए 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रही 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। सवाई माधोपुर निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन कर रहे थे। जिसकी सूचना पर हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कारवाई की भनक लगते ही बजरी चालक मौके से फरार हो गए। ऐसे में बौंली थाना पुलिस ने मौके से मिली 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को ही जब्त किया है।
गौरतलब है कि बौंली थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। राजेश सिंह ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई। एकाएक हुई कारवाई से बजरी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर चालक बजरी निर्गमन कर बनास का सीना छलनी कर रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर बतौर खानापूर्ति आंशिक कारवाई की जाती है। जो कि बजरी परिवहन रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आलम यह है कि रिहायशी इलाकों में भी बजरी परिवहन किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है।