ACB सवाई माधोपुर ने मानटाउन थाने के ASI को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Sawai-Madhopur-ACB-arrested-ASI-of-Mantown-police-station-taking-bribe-of-20-thousand

सवाई माधोपुर: ACB ने सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने के ASI को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB के ASP सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित लेखराज वर्मा निवासी सवाई माधोपुर ने ACB को शिकायत दी थी।

पीड़ित लेखराज ने बताया कि उसने एक युवती से आर्य समाज मे शादी की थी। मानटाउन थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी गिर्राज प्रसाद उचित कार्रवाई करने, युवती को उसके साथ भेजने और मुकदमे में हर तरह की मदद करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जिस पर उनका 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसकी शिकायत लेखराज वर्मा ने ACB सवाई माधोपुर को दी।

ACB ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB के ASP सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी ASI गिर्राज प्रसाद के खिलाफ उन्हें लगातार कई शिकायतें मिल रही थी। आरोपी की ओर से बजरी माफियाओं से भी वसूली की जाती थी। जिससे आरोपी पहले से ही ACB के रडार पर था। जिसके बाद मंगलवार शाम को ACB की टीम ने आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *