सालासर। देश के प्रसिद्व तीर्थस्थल सालासर बालाजी को भी मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। श्रदालु कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ मंगलवार सुबह 6 बजे से दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति की आज चूरू जिला कलेक्टर के साथ हुई बैठक में मंदिर को आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोलने का निर्णय लिया गया। सालासर मंदिर को पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया था।