सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम यूपी पुलिस की हिरासत से रिहा

पायलट को दिल्ली-यूपी बॉर्डर ले जाकर छोड़ा

0
1017
सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम यूपी पुलिस की हिरासत से रिहा
file photo

जयपुर: सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को यूपी पूलिस ने रात भर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया है। सचिन पायलट को यूपी पुलिस ने अलसुबह दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया। पायलट और आचार्य प्रमोद को किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया।

पायलट और आचार्य कृष्णम को बुधवार शाम मुरादाबाद में यूपी पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था। दोनों नेताओं को हिरासत में लेने के बाद गेस्ट हाउस में रखा गया। फिर देर रात मुरादाबाद से लेकर दिल्ली बॉर्डर रवाना हो गए।

सचिन पायलट यूपी पुलिस की हिरासत से रिहा होने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं। पायलट ​कल आचार्य प्रमोद के साथ गाजीपुर बॉर्डर होते हुए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए थे। पहले उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रक लगाकर रोका था, बाद में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया था। मुरादाबाद में सचिन पायलट को आगे जाने से रोक कर हिरासत में ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here