भाजपा ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धारियावद से खेतसिंह मीणा को मैदान में उतारा

BJP has fielded Himmat Singh Jhala from Vallabhnagar and Khet Singh Meena from Dhariyavad. | भाजपा ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धारियावद से खेतसिंह मीणा को मैदान में उतारा

जयपुर। भाजपा ने आज प्रदेश में हो रहे उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। भाजपा ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला तथा धरियावद से खेत सिंह मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। हिम्मत सिंह एसआरएम ग्रुप के एमडी है। चितौड़ सांसद सीपी जोशी के निकट मने जाने वाले झाला की केंद्रीय नेतृत्व के यहां भी अच्छी पैठ है।

बीजेपी ने सहानुभूति फैक्टर पर टिकट नहीं दिया।बीजेपी ने धरियावद में दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया है। गौतम मीणा के परिवार से कन्हैयालाल मीणा प्रबल दावेदार थे। दिवंगत विधायक के परिवार से टिकट देने की जगह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के समर्थक खेतसिंह मीणा को टिकट दिया है।

वल्लभनगर में गुलाबचंद कटारिया समर्थकों को टिकट नहीं दिया है। हिम्मत सिंह झाला को टिकट देकर बीजेपी ने नया दांव चला है। यहां भारी विवाद के बाद टिकट तय हुआ है। पहले यहां से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की पत्नी को टिकट देने की चर्चा थी, लेकिन कटारिया के विरोध के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया। अब भीण्डर की पत्नी भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। वल्लभ नगर में त्रिकोणीय मुकाबला तय है।

कांग्रेस से पहले टिकट की घोषणा करके बीजेपी ने सियासी बढ़त लेने का प्रयास किया है। अब बीजेपी के सामने असली परीक्षा वोट बैंक को एकजुट रखने और भीतरघात रोकने की है। बीजेपी में कांग्रेस की तर्ज पर स्थानीय स्तर की खेमाबंदी देखने को मिल रही है। धरियावद और वल्लभनगर दोनों जगह इस बार के टिकट ने सियासी समीकरण बदल दिए हैं तो भीतरघात के आसार भी बढ़ा दिए हैं। कांग्रेस के टिकट सामने आने के बाद असली समीकरण बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *