अजमेर: RPSC ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा-2023 (RAS) की प्री और मैन्स परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। सितम्बर-अक्टूबर में आयोग प्री परीक्षा का आयोजन कराएगा। इसमें राजस्थान और भारत के कृषि, जलवायु, आर्थिक सामाजिक और अन्य बिंदू शामिल है। नियमानुसार आरएएस एवं अधीन्स्थ सेवा (RAS) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी होता है। इसके अनुरूप विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते हैं।आरएएस (RAS) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक भरे जाएंगे।
RAS एग्जाम पैटर्न
आरपीएससी RAS प्री एग्जाम का आयोजन सितंबर या अक्टूबर 2023 में किया जाएगा। प्री एग्जाम को अभ्यर्थियों को केवल क्वालीफाई करना होता है। इस परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।
- RAS प्री एग्जाम में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो 200 अंकों के रहते हैं। आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाता है।
- RAS मेंस (सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी विषय) प्रत्येक पेपर के 200 अंक
- तृतीय चरण साक्षात्कार (100 अंक)
Download PDF : RAS Pre Exam 2023 Syllabus Pdf Link