जयपुर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर SMS अस्पताल के मुख्य गेट पर 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। संविदा नर्सेज नेता अभिषेक शर्मा ने बताया की केंद्र के समान वेतनमान,कैडर रिव्यू,स्वास्थ्य निदेशालय गठन,मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट के माध्यम से लगे नर्सेज का वेतन 26500 करने,नर्सिंग शिक्षा सेवाओं में बढ़ोतरी,स्टूडेंट्स का स्थायीफंड बढ़ोतरी सहित 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर नर्सेज ने पुरजोर मांग प्रदर्शन किया गया।
संघर्ष समिति के द्वारा अगले सात दिवस में मांगो पर सकारात्मक निर्णय नही होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर संघर्ष समिति के नर्सेज नेता प्यारेलाल चौधरी,नरेंद्र शेखावत,राजेंद्र राणा,रमेश सैनी,कैलाश शर्मा,पुरुषोत्तम कुंभज,पवन मीणा,अनेश सैनी,महिपाल सामोता,विनीता शेखावत,जितेंद्र कटारा,आशीष भारद्वाज,सोमसिंह मीणा,मनोज मीणा,गौरव यादव,दिनेश महावर,विशाल भारद्वाज सहित सैकड़ों नर्सेज मौजूद रहे।