आदिवासियों के प्रति भाजपा का दोहरा चरित्र- रघुवीर मीणा

raghuver meena BJP's double character towards tribals - Raghuveer Meena आदिवासियों के प्रति भाजपा का दोहरा चरित्र- रघुवीर मीणा

जयपुर: उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए कांग्रेस संचालन समिति सदस्य व उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने भाजपा पर आदिवासी समुदाय के अपमान करने का आरोप लगाया।

मीणा ने कहा कि उदयपुर में भाजपा आरएसएस की 18 जून को हुई आदिवासी हुंकार रैली में भारी बारिश व बिपरजॉय तूफान की चेतावनी के बावजूद आदिवासियों को खुले में छोड़ दिया जबकि अमित शाह की रैली के लिये तीन तीन डोम लगाए, हुंकार रैली में आदिवासी भाइयो को कुर्सियां सिर पर रखकर बचाव करना पड़ा फिर भी कई भाई भीगने के कारण बीमार हो गए और ना ही उनके आने जाने के लिये उचित व्यवस्था थी।

भाजपा का आदिवासियों के लिए बड़ी बड़ी बातें करना और वास्तव में उन्हें सम्मान देने में जमीन आसमान का फर्क है, कल अमित शाह के सामने आदिवासी प्रतिनिधियों को बड़े होटल में मिलवाया गया जबकि वास्तव में जनजाति समुदाय के हितैषी होते तो हुंकार सभा में आदिवासी समुदाय के लिये समुचित व्यवस्था करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *