सीकर : जिले के पलसाना कस्बे में शनिवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। कैंपर गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी रुकवाकर व्यापारी के साथ मारपीट की और 25 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी ग्रामीण राजेश आर्य सहित रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
डिप्टी ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे पलसाना में सरकारी अस्पताल के पास पशु आहार की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण राम यादव दुकान बंद कर अपने घर शिवनगर में जा रहा था। शिव नगर में घुसते ही एक कैंपर गाड़ी के बाहर खड़े 4-5 युवकों ने उसकी गाड़ी रुकवाई। इसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामले में जांच जारी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
6 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात
पीड़ित व्यापारी लक्ष्मण राम यादव ने बताया कि सितंबर 2015 में जब वह दुकान बंद करके अपने घर खंडेला रोड पर स्थित शिवनगर जा रहा था। उस दौरान भी कच्चे रास्ते में एक गाड़ी में कुछ बदमाश आए थे। बदमाशों ने पहले मेरी बाइक को रुकवाया और उसके बाद मारपीट की। एक बदमाश ने बंदूक दिखाकर मुझे पैसे देने को कहा। लेकिन उस दौरान मेरे पास पैसे नहीं थे।