जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्धन द्वारा जीपीएफ के सदस्यों की ग्रेच्युटी सीमा 01 अप्रेल, 2022 से 10 लाख से बढाकर 20 लाख करने के आदेश जारी किये गये है। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा द्वारा रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी जो जीपीएफ के सदस्य है, की सेवानिवृति पर भुगतान की जाने वाली ग्रेच्युटी की सीमा 01 अप्रेल, 2022 से 10 लाख से बढाकर 20 लाख तक भुगतान करने के आदेश जारी किये गये है।