जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के सेवा सप्ताह तथा जयपुर सांसद मानसरोवर स्थित तक्षशिला ऑडिटोरियम में राजस्थान प्राईवेट नर्सेज एसोसिएशन एवं भारतीय जनता पार्टी मानसरोवर द्वारा स्वास्थ्य सैनिकों का सम्मान किया गया। आयोजन समिति के सदस्य एवं राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर, नर्सेज, फार्मासिस्ट, पेरामेडिकल स्टॉफ, वार्ड बॉय, एंबुलेंस ड्राइवर एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि मानवीय सेवाओं के लिए इन सभी स्वास्थ्य सैनिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिसका समाज सदैव ऋणी रहेगा।