RLP ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर में मनाया पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस

उदयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर में पार्टी का तृतीय स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी साथ रहे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने केक काटकर व लड्डू बांटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए सभी को बधाई दी। बेनीवाल ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और 3 वर्षो के सफर में पार्टी ने जो हासिल किया उसमे सभी का सहयोग है।

उन्होंने कहा कि सभी को विशेष रणनीति के साथ आगे बढ़ना है ताकि मिशन 2023 पूरा हो सके। आजादी के बाद सत्ता में रही सरकारों ने योजनाएं जरूर बनाई मगर उनके लाभ के लिए समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को आज भी अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सांसद ने कहा राजस्थान के किसान व जवान के संघर्ष का परिणाम ही है कि RLP को चुनाव आयोग से राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्जा मिला है।

RLP

प्रदेशभर में भी मनाया स्थापना दिवस

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा की RLP ने गांव, गरीब व मजदूर के हक और अधिकार की आवाज उठाई है और 2023 में आरएलपी सरकार बनाएगी। RLP के पदाधिकारियों व सदस्यो ने प्रदेश भर में सामाजिक सरोकार के कार्य करके पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।

यह रहे मौजूद

RLP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी, रोहित गुर्जर, प्रदेश महामंत्री छुटन यादव, बद्रीलाल जाट, महेंद्र डोरवाल, उदयलाल डांगी, रामदीन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *