REET पेपर लीक मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा केदारनाथ से गिरफ्तार

0
1462
REET
File Photo

जयपुर : REET के 23 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य काे दांव पर लगाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को एसओजी ने उत्तराखंड के केदारनाथ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। 26 सितम्बर को पेपर लीक का खुलासा होने के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में छिपता रहा।

एसओजी पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। तीन दिनाें से उसकी लोकेशन उत्तराखंड में मिल रही थी। बत्तीलाल के भाई राजेश को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। एसओजी की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बत्तीलाल ने साढ़े 8 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था।

REET पेपर लीक कराने का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा उर्फ विकास मीणा है। एसओजी के इंस्पेक्टर मोहन पोसवाल को उत्तराखंड में बत्तीलाल के होने का पता लगा था। फिलहाल बत्तीलाल को लेकर एसओजी टीम उत्तराखंड से लेकर रवाना हो चुकी है। उसके साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक पूरे मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाजपा सांसद मीणा ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। सांसद मीणा ने लिखा कि SOG ने बत्तीलाल को गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन वह REET पेपर लीक मामले का महज एक प्यादा है। मास्टरमाइंड तो वे ही हैं जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की कमान थी। SOG की इन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं है, इसलिए CBI जांच के बिना ना तो सच बाहर आएगा और ना ही दोषी पकड़े जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here