श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस(नेकां) को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। राणा नेशनल कांफ्रेंस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
इमरान नबी डार, प्रवक्ता नेकां, ने बताया कि पार्टी मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने सलाथिया और राणा के इस्तीफे प्राप्त और स्वीकार कर लिए हैं। उधर, पार्टी महासचिव हाजी अली मोहम्मद सागर ने 16 अक्टूबर को होने वाले जम्मू और कश्मीर के लिए प्रांतीय अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी की है। वरिष्ठ नेता चौधरी मोहम्मद रमजान, अली मोहम्मद डार को कश्मीर संभाग और शेख मुस्तफा कमाल, अनिल धर को जम्मू संभाग के लिए चुनाव अधिकारी नामित किया गया है।