REET Mains: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को बोर्ड ने 3 जुलाई तक बढ़ा दिया

REET रीट मेंस लेवल-2

जयपुर: राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को बोर्ड ने 3 दिन आगे बढ़ा दिया है। बोर्ड द्वारा level-1 और level-2 में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थी 3 जुलाई तक ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद आगामी प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा फिर से नोटिस जारी किया जाएगा। इसके आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलेगी।

बता दें कि इससे पहले बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को 21 से 30 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का वक्त दिया गया था। लेकिन काफी छात्र ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा पाए थे। जिसके बाद अब बोर्ड ने 3 दिन वेरिफिकेशन की तारिख को आगे बढ़ा दिया है।

ऐसे करें अप्लाई
  • लेवल-1 और लेवल-2 के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्रूटमेंट के बाद डिटेल्ड फॉर्म फॉर स्क्रूटिनी पर जाकर संबंधित फॉर्म के नाम के लिंक के सामने अप्लाई नाऊ पर जाकर विस्तृत आवेदन भरना होगा। इसके लिए उन्हें 100 रुपए की फीस भी भरनी होगी।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इसकी दो प्रति एंव जमा फीस की प्रति पिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लाएंगे।
  • सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तय कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *