नई सरकार के गठन तक उषा शर्मा ही CS

iasushasharmacsrajasthan 1643615432

जयपुर। नई सरकार के गठन तक उषा शर्मा ही राज्य की मुख्य सचिव रहेगी। शर्मा के कार्यकाल में 6 माह की बढ़ोतरी की गई हैं। अब उनका कार्यकाल 31 दिसंबर तक रहेगा। इसी के साथ राज्य के नए मुख्य सचिव के नामों को लेकर चल रही अटकलों को भी विराम लग गया। उषा शर्मा 30 जून को सेवानिवृत होने वाली थी।

इस बीच राज्य सरकार के उषा शर्मा के कार्यकाल को 6 माह को बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी देते हुए इसके आदेश आज जारी कर दिए।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 11.10.57 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *