भावण्डा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच सुलह वार्ता, आंदोलन फिलहाल स्थगित

  • बेनीवाल और अजमेर रेंज आईजी की उपस्थिति में हुई वार्ता
  • भावण्डा सीआई और एक कार्मिक निलंबित, 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया
  • मृतक के परिजनों को 21 लाख, उसमें से सरकार 5 लाख रुपए देगी
  • जाँच आईजी ऑफिस की विजिलेंस और क्राइम ब्रांच को सौंपा

0
693
भावण्डा

भावण्डा : भावण्डा (नागौर) में दिवगंत सुनील ताडा के परिजनों, ग्रामीणों के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की मौजूदगी में रेंज आईजी अजमेर, एसपी नागौर के साथ हुई वार्ता के बाद शव के साथ पुलिस थाने के घेराव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। समझौता वार्ता के अनुसार नागौर एसपी ने भावण्डा सीआई व एक कार्मिक निलंबित, 6 पुलिस कार्मिक लाइन हाजिर कर देने की घोषणा की तथा बताया गया कि घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि मामले में पुलिस कार्मिको की संलिप्तता की जांच रेंज आईजी कार्यालय की विजिलेंस व अपराध शाखा के एडिशनल एसपी करेंगे। मृतक के आश्रितों को सरकार की तरफ से 5 लाख तथा 16 लाख सांसद व ग्रामीण एकत्रित कर सौंपेंगे। बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने 5 दिन का समय सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांगा था उसके स्थान पर हमने 7 दिन का समय दिया है, ताकि 20 से 30 सभी आरोपियों को पुलिस पकड़ सके।

भावण्डा

आपको बता दे कि सुनील ताडा को आरोपी 1 अक्टूबर को अपहरण के बाद घायल कर पटक गए थे जिसकी 13 दिन बाद मौत हो गयी तभी से परिजनों के साथ ग्रामीण शव को लेकर भावण्डा थाने को घेरे बैठे थे। इस प्रकरण के चलते ही बेनीवाल उपचुनाव क्षेत्र का दौरा बीच में छोड़ भावण्डा पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here