जयपुर: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिरे से नकारते हुए केवल अटकलबाजी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी की असेट हैं दोनों मिलकर काम करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को केवल अटकलबाजी बाताते हुए इस तरह की किसी संभावना तक से इनकार कर दिया। रंधावा जयपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुलह का फार्मूला उस दिन बैठक में ही बन गया था, दोनों को पता है। वह फार्मूला मैं आपको नहीं बताउंगा।
29 मई को हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच वे समझौते और फार्मूले को लेकर रंधावा ने साफ कर दिया कि फार्मूला बनाया जा चुका है और वह दोनों नेताओं को पर फार्मूला पता है। कांग्रेस प्रभारी आगे बोले कि यही कारण था कि केसी वेणुगोपाल ने बाहर आकर अपनी बात रखी. चुनाव में जिस नेता का जैसा कद है उसके मुताबिक उसे पद और जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच सुलह का फार्मूला बन चुका है और वह दोनों नेताओं को पता भी है।