किरोड़ी बोले-‘ED मुंह से खाया काला धन नाक से निकलवा लेगी’

untitled 6 1686057593

जयपुर: पेपर लीक मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए बतया कि आईटी विभाग में करीब 5 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है। उन्होंने कहा- वे इस मामले में कल दोपहर 12 बजे आईटी विभाग के अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ ईडी में मामला दर्ज करवाएंगे। पेपर लीक मामले में ईडी के आने से सीएम गहलोत बौखलाए हुए हैं। इस बार ईडी पूरी तैयारी से राजस्थान आई है। ईडी अब मुंह से खाया हुआ काला धन नाक से निकलवा लेगी। सीएम गहलोत इस मामले में ज्यादा शोर नहीं करें। वरना इसकी आंच उन पर भी आ सकती है।

किरोड़ी ने मीडिया को बताया- आईटी घोटाले में सीएम गहलोत का रिश्तेदार राजेश सैनी भी शामिल है। इस घोटाले को लेकर एसीबी में शिकायत दर्ज की गई थी। मुख्यमंत्री गहलोत ने दोनों परिवादों पर एसीबी को जांच की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा- आईटी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप यादव के खिलाफ एसीबी ने रेड मारी थी। इसमें वो फरार हो गया था।इसके खिलाफ 27 दिसम्बर 2019 को एसीबी ने मामला दर्ज किया था। यादव के पास बड़ी सम्पत्ति मिली थी। सीएम गहलोत के कहने पर एसीबी ने मामले में एफआर लगा दी। बाद में कुलदीप यादव को जॉइंट डायरेक्टर के पद पर प्रमोशन भी दे दिया गया। इन सब से यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं आईटी घोटाले में सीएम गहलोत का भी हाथ है।

सरकार के कई विधायक, मंत्री फसेंगे

मीणा ने कहा- पेपर लीक प्रकरण में हमने करीब एक साल पहले ईडी में शिकायत की थी। उसी शिकायत के आधार पर ईडी राजस्थान आई है। हमने डीपी जारौली, मंत्री सुभाष गर्ग, गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नाम बताए थे। लेकिन, एसओजी उन्हें बाइपास कर गई। किरोड़ी ने कहा- एसओजी के अधिकारी खुद पेपर लीक करवा रहे हैं। उनकी शिकायत भी ईडी से की गई थी। इस मामले में सरकार के कई विधायक, मंत्री फंसने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *