सीएम बोले – कांग्रेस वालों को ऐसे बदनाम किया जा रहा जैसे हम हिंदू ही नहीं

ciam e1686059480314

जयपुर: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर के कृषि उत्पाद व्यापार भवन के शिलान्यास समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता सीएम हाउस आने से हिचकें नहीं। मेरे सीएम हाउस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। सरकार किसी पार्टी की नहीं जनता की होती है। सीएम ने कहा- कई व्यापार संघ पदाधिकारी सीएम हाउस आने में हिचकते होंगे, किसी को भी हिचकना नहीं चाहिए। सरकार किसी पार्टी की नहीं होती, सरकार सरकार है, सरकार जनता की है।

ऐसे बदनाम किया जा रहा है जैसे हम हिंदू है नहीं

गहलोत ने कहा- कांग्रेस वालों को ऐसे बदनाम किया जा रहा है जैसे हम हिंदू है नहीं। हमारी बीजेपी आरएसएस से दुश्मनी नहीं है, विचारधारा की लड़ाई है। सीएम बोले देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत लगातार कई धार्मिक आयोजन करवा रही हैं। शकुंतला रावत ने जोधपुर के पांच मंदिरों में पदयात्रा की। जयपुर में अभी बहुत बड़ा जुलूस निकला। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ लेकिन बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया जैसे हम हिंदू है ही नहीं।

गौ सेवा से लेकर हर क्षेत्र में काम किया

गहलोत बोले हमने गौ सेवा से लेकर हर क्षेत्र में काम किया है। पिछली सरकार में गौमाता के लिए पहली बार निदेशालय बना दिया । वसुंधरा राजे आईं तो उसका नाम गौ पालन विभाग कर दिया। बीजेपी सरकार ने गायों के लिए पांच साल में 200-250 करोड़ खर्च किए। हम 2500 करोड़ गायों पर खर्च कर रहे हैं। निराश्रित गो वंश के लिए गोशालाओं को 12 महीने का अनुदान दे रह हैं। नंदीशाला खोलने के लिए 1.75 करोड़ दे रहे हैं।

गहलोत ने कहा- आपके आशीर्वाद से मुझे तीन बार सीएम बनाया। मेरी पार्टी में मेरी कम्युनिटी का एक ही एमएलए है और वो मैं हूं। छत्तीस कौम के लोग मुझे बर्दाश्त नहीं करते तो मैं कैसे सीएम हेाता। आप लोगों ने मुझे बर्दाश्त किया, दुआएं कीं,तब जाकर तीन बार सीएम बना।

व्यापारियों ने सहयोग किया

गहलोत ने कहा- व्यापारियों ने हमेशा रेवेन्यू बढ़ाने में सहयोग किया है। व्यापारी रेवेन्यू बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, इसीलिए राजस्थान का वित्तीय प्रबंधन शानदार है। मैं पहली बार सीएम था तो प्रदेश में छह यूनिवर्सिटी थीं आज 90 हैं। पिछले 70 साल में 250 कॉलेज खुले, मैंने पांच बजट में ही 303 कॉलेज खोल दिए। 130 बालिका कॉलेज खोल दिए। जिस स्कूल में 500 लड़कियां पढ़ रही हैं उस स्कूल को कॉलेज बना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *