उदयपुर : राजस्थान विधानसभा के उप चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा में रालोपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने तारावट व मोरजाई गांव में जन सभाओं को संबोधित किया। वल्लभनगर के तारावट गांव में सांसद हनुमान बेनीवाल की सभा में सैकड़ों लोगों ने जनता सेना, भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर रालोपा का दामन भी थामा।
इस अवसर पर जहां डांगी ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपने एजेंडे को लोगो के सामने रखा तो वही सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जहां भी अन्याय और अत्याचार होगा वहां वो जाएंगे और जिस तरह वल्लभनगर में एक परिवार विशेष के लिए भाजपा -कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। उसका जवाब हमे मत की चोट से देने की जरूरत है।