जयपुर : राज्यसभा की चार सीटों पर हुई वोटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। राज्यसभा की चार में से तीन सीट कांग्रेस और एक सीट बीजेपी ने जीती है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी जीत गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है।
यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2022
सुभाष चंद्रा ने पहले कांग्रेस खेमे से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस खेमे के वोट एकजुट रहे। उलटा बीजेपी में क्रॉस वोंटिंग हो गई। राज्यसभा चुनावों के बाद अब विधायकों की बाड़ेबंदी भी खत्म हो गई है।