जयपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर से इस चुनाव में भी वसुंधरा व गहलोत के आपसी गठजोड़ होने का आरोप दोहराया। साथ ही सांसद बेनीवाल ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी दूसरो पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है, उसने खुद ने हॉर्स ट्रेडिंग की और सत्ता के दम पर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को डराया।
सांसद बेनीवाल ने कहा आरएलपी ने अपना स्टैंड पहले ही क्लियर कर लिया था और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के समर्थन में तीनों विधायकों ने मतदान किया। राज्य सभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने से जुड़े सवाल पर बेनीवाल ने कहा उम्मीदवार खड़ा होना इसलिए जरूरी था ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन हो सके अन्यथा कांग्रेस के उम्मीदवार निर्दलीय जीत जाते।