जयपुर : भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने नामांकन भरने से एक दिन पूर्व सोमवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सरकारी सरकारी आवास 13, सिविल लाइंस पर पहुँच कर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। उन्होंने वसुंधरा राजे से मुलाक़ात कर उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान राजे ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी और कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में जो निर्णय किया है वह उसका समर्थन करती हैं। इससे पहले घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित करने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी थी। बाद में घनश्याम तिवाड़ी ने राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्य्क्ष सतीश पूनिया से भी मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे को आवंटित सरकारी बंगले को खाली कराने के लिए कई बार विधानसभा में और अन्य कई जगहों पर मांग भी उठाई थी।