जयपुर : जनाना अस्पताल चांदपोल जयपुर के नर्सेज की रोटेशन से ड्यूटी लगाने में हो रही नर्सिंग अधीक्षक की मनमानी और हठधर्मीता को लेकर RNAU JAIPUR ने मेट्रन ऑफिस में अपना विरोध दर्ज करवाया। RNAU जयपुर के जिला संयोजक राजकुमार महला के नेतृत्व में जनाना अस्पताल चांदपोल जयपुर में नर्सिंग अधीक्षक के माध्यम से चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग संपूर्ण स्टाफ की पारदर्शी तरीके से रोटेशन प्रणाली अपनाते हुए रोटेशनल ड्यूटी लगाने और बगैर भेदभाव किए सभी नर्सेज की ड्यूटी बदलने की मांग की गई।
ड्यूटी बदलने में नर्सिंग अधीक्षक द्वारा नर्सेज स्टाफ के साथ भेदभाव नीति से कार्य किया जा रहा है और कई वर्षों से उनका चहेता स्टाफ एक ही जगह जमा बैठा है या फिर एक से 2 वार्डों में ही में चहेते स्टाफ की रोटेशन से ड्यूटी लगती है जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए ज्ञापन के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक जनाना अस्पताल जयपुर से निवेदन किया गया है कि 3 दिन के कार्य दिवस में हमारी समस्या का निवारण करें अन्यथा मजबूरन आन्दोलन की राह पर जाना पड़ेगा।