जयपुर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी के साइंस-कॉमर्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर में इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। जयपुर में कॉमर्स स्ट्रीम में 98.73% लड़कियां पास हुई है। जबकि 97.18% लड़के पास हो सके हैं। इसी तरह साइंस स्ट्रीम में भी 97.63% परसेंट लड़कियां पास हुई है। जबकि 95.02% ही लड़के पास हो सके हैं। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट देख सकते है।
साइंस स्ट्रीम में जयपुर से इस बार 34,388 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 33710 पास हुए हैं। जबकि 392 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। ऐसे में साइंस स्ट्रीम में इस बार जयपुर का ओवरऑल रिजल्ट 95.98% रहा है। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार जयपुर में 6977 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 6823 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 196 स्टूडेंट फेल हुए हैं। ऐसे में इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल रिजल्ट 97.79% रहा है।
12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी। जो अगले 2 सप्ताह में प्रदेशभर के स्कूलों में भेज दी जाएगी। ऐसे में अगर इस बीच कोई स्टूडेंट यूनिवर्सिटी एडमिशन लेना या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते है। तो वह इंटरनेट पर जारी मार्कशीट के आधार पर आवेदन कर सकते है।